Thursday, July 23, 2009

अफसाना लिख रही हूँ - भारत गाथा -२

"चाची, एक और पूडी देना " घर में खाना परोसने का काम बुलबुल था ; बच्चे कभी पूडी कभी सब्जी कभी खीर की मांग किये जा रहे थे | इतनी ख़ुशी थी की हर बच्चा स्वतः ही खाना बड़ी इच्छा से और बड़ी मात्रा में स्नेह से खा रहा था | और इन सबसे दूर बुलबुल के बच्चे विडियो गेम्स जैसी तुच्छ काम में उलझे हुए थे |
"बेटा, खाना खा लो न " झुंझलाते हुए बुलबुल ने दूर से कहा |
"but I already ate mom ... I ate one whole poori ...." नज़र अपने गेम पर ही टिकाते हुए अंश बोला |
"गधा कहीं का , एक पूडी खा कर इतरा रहा है | "बुलबुल मन ही मन बुदबुदाई | "बच्चे दस दस यूं ही खा रहे हैं , पता नहीं मेरे बच्चों को सलीके से खाना कब आएगा | " कान्हा को पूडी देते हुए बुलबुल ने सोचा |
"बेटा एक नहीं मोर खाते हैं , देखो कान्हा कितना छोटा है तुमसे ,फिर भी वन से मोर खाता है , चलो रेस करते हैं , देखते हैं कौन ज्यादा खा सकता है , फिर उसको मैं प्राईज़ दूँगी, ठीक है?" झूठी आस खुद को जता रही थी बुलबुल की शायद अंश या अनुराग खा लें.... एक और पूडी .... पर वो क्यों खाने लगे ?

"ये सब तुम्हारी गलती है , जो तुम इन्हें अपने हाथों से खिलाती हो न , इन्हें अपने आप खाना आता ही नहीं है " तनुष बुलबुल की मनोस्थिति देख कर दूर से ही बोल पड़े |

"हाँ , सब मेरी ही गलती है | इनको खाना नहीं आता , सो मेरी गलती ... ठीक से पोट्टी सीट इस्तेमाल नहीं कर सकते सो भी मेरी गलती | बच्चे वहां पैदा किये हैं , अब यहाँ की जीवन चर्या सीखने में इन्हें थोडी दिक्कत तो आएगी , है नहीं क्या?" और जैसे बुलबुल की अभी बात ख़तम नहीं हुयी हो .... आवाज़ को ज़रा धीमे करते हुए उसने फिर से कहा --"और ज़रा सा तुम भी कभी कभार दर्शन दे दो तो एहसान हो जाए , यहाँ आते ही जैसे तुम्हारे तो पर लग जाते हैं ....बच्चों का सारा काम मुझ पर ही आ जाता है | एक तो इतनी गर्मी, उसपर से डेढ़ गज के घूंघट की बंदिश , तुम्हारी तो मौज है - निक्कर में घूमते रहते हो ....|'
"चाची , पूडी ... और थोडी खीर भी ..." आवाज़ आई | "हाँ बेटा अभी लायी, " बुलबुल भागी |

दोपहर में यहाँ थकी हारी दुनिया थोडी देर सो जाती है | बुलबुल ने भी आज ये निर्णय लिया की थोडा रेस्ट किया जाए |

अभी पलंग पर पाँव रखा ही था की अनुराग रोता हुआ आ धमका -
"mom, kanha does not play fair , he cheats.... I think he is very spoiled.... " अनुराग ने शिकायत की |

"पहली बात अनुराग की आप हिंदी में बात करो ...अरे , कोशिश तो करो बेटा ...और दूसरी बात की हर बात पर मम्मा के पास नहीं आते हैं , अपने आप हेंडल करते हैं | " अभी अनुराग को समझा ही रही थी की अंश दूसरी शिकायत लेकर आ गया -
"mom, khushboo said a bad word ...."

बुलबुल उन्नीसवीं बार अपने बच्चों की प्रॉब्लम सोल्व करने के लिए गयी |

ये हमारे 'अमरीकन' बच्चे जाने किस मिटटी से बने होते हैं - इतने सीधे होते हैं की कोई भी गधा बना जाए | इस बात का ज्ञान तब हुआ जब भारत के बच्चों से इनका डायरेक्ट पाला पड़ा | दरअसल, इनकी गलती नहीं है | अमरीका में हर बात पर इन्हें नियम पालना सिखाया जाता है | वहां का जीवन वहां के ट्रैफिक की तरह सधा हुआ है - सब गाडियाँ अपनी लेन में जाएँगी, कोई किसी के साथ दखल अंदाजी नहीं करेगी | पर शायद देश की पैदाइश इंसान को स्मार्ट बना देती है - स्ट्रीट स्मार्ट ! रोज़मर्रा की स्ट्रगल, अपना हक पाने के लिए उसका छीनना जैसे ज़रूरी हो जाता है | जीवन ही की तरह यहाँ ट्रैफिक का कोई भरोसा नहीं होता - कहीं से भी, कोई भी, कहीं भी, कभी भी मार जाए , कह नहीं सकते , अगर आपको इसी में चलना है तो खुद को बचाते हुए आगे बढ़ना है | यहाँ के बच्चे अब ये सीख गए हैं | मैं इन बच्चों में अपने बचपन की छवि देखती हूँ - अच्छा लगता है - मैंने भी जीवन ऐसे ही सीखा था पर जाने मेरे बच्चे ये कभी सीख पाएंगे या नहीं ....बुलबुल मन ही मन इन ख्यालों में उलझी हुयी थी की अंश फिर से कोई बात ले कर आ गया |

"मॉम, में टी वी देखते हें तो कान्हा अपना चेंनेल लगाते हें ...मेरे गारी भी ले लेते हें ... "अंश के मुंह से टूटी फूटी हिंदी बहुत अच्छी लग रही थी |
"बेटा गारी नहीं गाडी ..बोलो "गाडी".... "बुलबुल ने सुधारा|

"मॉम, तुम चलेंगे तो वो सुनेंगे, मेरे बात नहीं ... " अंश की आदत बन गयी थी अब हर बात माँ से करवाने की |
पर अब बुलबुल ने नया तरीका अपनाने की सोची |

"बेटा अगर आप अपने आप इसको सोल्व नहीं कर सकते तो मॉम आपको हेल्प नहीं करेगी .." ढीठ बन कर बुलबुल लेट गयी |

कुछ सोच कर अंश लौट गया , फिर कुछ ही देर में वापस आया पर बुलबुल के पास नहीं आया , बड़ी दीदी के पास |

"बरी माँ , कान्हा बेड़ वर्ड बोलते है , मेरे को कुत्ता बोलते हें | " मासूमियत से अंश ने कहा |

बिस्तर में पड़ी पड़ी ही बड़ी दीदी चिल्लायीं - "अबे कान्हा , कुत्ता काहे कहता है...... दूं कान के नीचे खींच के एक ... सारी हुशियारी निकल जायेगी ......कमीना कहीं का ..... " जाने अंश क्या समझा पर बिना कुछ कहे चला गया |

पांच मिनट बाद डरते सहमते हुए अंश फिर से बुलबुल के सिरहाने खडा था पर कुछ कहने से डर रहा था ...

"मॉम, कान्हा मेरे को मारते हें , ब्लड भी निकाल दिए हैं |देखो .... " आँखों में आँसू भर के अंश अपनी माँ को अपनी ज़ख्मी कलाई दिखा रहा था |

दिल में छलकते ममता के ज्वार को रोकते हुए बुलबुल ने कहा - "बेटा अगर आपको कोई मारता है, तो आप उसको डबल मारो पर अगर ऐसे रोते हुए मम्मा पास आओगे तो मम्मा आपको और मारेगी | समझे ?"

एक बार को अंश की आँखें बड़ी हुयीं - ऐसा उसे किसी टीचर ने नहीं कहा था , कभी भी | शायद शिक्षा गलत थी बुलबुल की, पर सामयिक थी .. और ज़रूरी भी ... अंश उठ कर वापस चला गया |

काफी समय तक बड़े कमरे से कोई आवाज़ सुनाई नहीं दी तो बुलबुल उठ कर देखने गयी की आखिर माजरा क्या है ? कान्हा ने फिर से परेशान तो नहीं किया .....

देखा तो दीवान पर कान्हा और अंश एक साथ लेटे हुए हैं और अंश अपना कार्टून नेटवर्क का प्रोग्राम देख रहा है | पता नहीं क्या हुआ पर अंश ने अपना अधिकार लेना सीख लिया था ... .....|

अगले दिन खाने की पंगत में अंश और अनुराग दोनों को ही बैठा देखा तो बहुत ख़ुशी हुई | साथ में आश्चर्य हुआ की धीरे धीरे सबके साथ ये खाना सीख रहे हैं , अपने आप !

अब हिंदी भी काफी सुधर गयी थी बच्चों की |

और ....अभी आये आये नहीं थे की जाने के दिन भी आ गए |

भाषा, जीवन, खान-पान , रहन -सहन, रिश्ते सब की यादें साथ लेकर वापस आये ये छोटे छोटे अमरीकन बच्चे |
सचमुच, इससे बेहतर कल्चरल इमर्सन प्रोग्राम बुलबुल को अपने बच्चों के लिए कहीं नहीं मिल सकता था |
कुछ हद तक वे स्ट्रीट स्मार्ट बन गए थे ..... शायद .........

Wednesday, July 22, 2009

कभी नीम नीम कभी शहद शहद - (भारत गाथा -१ )


आज चार बजे आँख खुल गयी ... कल तीन बजे ही सुबह हो गयी थी और परसों तो एक बजे से ही नींद उछन गयी थी | भारत से अमरीका पहुँचते पहुँचते समय बदल जाता है ..... हाँ वाकई समय बदल जाता है | साथ बदल जाती है इंसान की सोच और रवैया | ये बदलाव मैं खुद में महसूस कर रही हूँ | पता नहीं सही है की गलत | बस है तो है | जैसे कोई लड़की अपने ससुराल से मायके जाती है बहुत खुश होकर ...... फिर महसूस करती है की सब कुछ कितना बदला बदला सा है , क्या ये सचमुच उसका आपना घर है ? या कभी था ?

"ब्यऊली , क्या लायी हो मेरे लिए | अपनी सूँ, तुम्हारी बड़ी याद आती है | आती हो तो साल दो साल बाद | होरी दिवारी क्या देख पाती होगी परदेस में ?" जमुना ताई बड़ी आशा से बैठी थीं देहरी पर |
"नहीं ताई , इस बार इतना काम था आखरी दिन तक, की कुछ ज्यादा सामान खरीद नहीं पायी | चलो यहीं से मैं आपके लिए एक अच्छी सी साडी खरीदवा दूँगी | " बुलबुल ने सोचा की शायद अपनी कमी को पूरी कर पायेगी इसी बहाने |
" हम्बे " ताई की भीषण हम्बे ने हिला कर रख दिया बुलुबुल को | "यहाँ की लेनी होती तो हभाल ले लेती , उहाँ की चाहिए .... मुहेल्ले में दिखाओंगी की अमरीकन बहु लायी है अपनी चचिया सास कूँ |" ताई भी हमारे जेनरेशन एक्स से कोई कम नहीं है - चाहिए तो हर चीज़ पश्चिम की , चाहे वो बुरा करे या भला |

"अरे मैं तो मजाक कर रही थी, लाऊंगी क्यों नहीं | अपनी जमुना ताई के लिए बढ़िया सी लिपस्टिक लाई हूँ | ये लो ताई, खूब होंट रचियो ... " रेव्लोन की अपनी लिए खरीदी हुई लिपस्टिक उनको थमाते हुए बुलबुल ने कहा |

सूखे हुए चेहरे पर सहसा ही मुस्कान फैल गयी | "तेरे आदमी बच्चा खुस रहे बहु, तेरा लाला जिए " आशीर्वाद देते हुए ताई चलने को उठीं |

और मैं ? क्या आदमी बच्चे की ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है ? मेरी क्या कोई अपनी ख़ुशी नहीं है ?

ओह शीट ! जस्ट फगेट इट ! मैं कितनी सेल्फिश हूँ न ...

"बिना पूछे कोई भी सामान किसी को मत दिया करो " मुड़ते ही सास की चेतावनी का सामना करना पड़ा |
"जी मम्मीजी , अगली बार से आपको पूछ कर दिया करूंगी " बुलबुल को इस बात का भान था की बात सामान की नहीं है , बात अधिकार की है | बड़े बूढे अपनी उपस्थिति का आभास अपनी पूछ से पाते हैं | ठीक है , नो प्रॉब्लम !

अमरीका में रहते रहते शायद मेरी सोच सीमित हो गयी है | मेरा परिवार मेरे लिए सिर्फ पति और बच्चे हैं | इसी कारण तो जब अपने बच्चों के लिए खिलौने खरीद कर लायी तो बाकी बच्चों का ख्याल नहीं आया -फिर जेठानी जी ने कितना हंगामा कर दिया था - "ये बात गलत है बुलबुल, जब कुछ लाओ तो सब बच्चों के लिए लाया करो " गुस्से पर प्यार की परत चढाते हुए दीदी बोलीं |
"जी दीदी, सॉरी मेरी गलती हो गयी | ज़रूर ध्यान रखूँगी " सकपकाते हुए बुलबुल ने उत्तर दिया |

दीदी कितना काम करती हैं | बाप रे ! सुबह से लेकर शाम किचन के अन्दर - किचन जहाँ आग बरसती है - उसी में हर वक़्त लगी रहती हैं | हर 'आदमी' को रोटी गरम गरम चाहिए !!! वर्ना सास चिल्लायेंगी - क्यूँ री ! रोज़ आठ आठ फुलकिया मारती है , आदमी को ताती ताती रोटी सकने को तेरे हाथ टूट ... |
और भैया घर में घुसते ही अपने आने की घोषणा कर देंगे - "अरी, कहाँ मर गयी ? रोटी मिलेगी ...? "

बुलबुल को ये समझ नहीं आती थी की सब 'आदमी' एक साथ क्यूँ नहीं आते ताकि दीदी एक ही बार सबकी रोटी बना दें - ससुर जी अपने समय से आयेंगे , भैया अपने अनुसार , छोटे भैया अपनी ही धुन के मालिक हैं , पर सब लोगों में एक समानता है की कोई भी रोटी हॉट केस से नहीं खायेंगे | सबको रोटी "गरम गरम " चाहिए |

"दीदी, आप सबको कहती क्यों नहीं हैं की या तो एक साथ आयें या फिर हॉट केस में रखी रोटी खाएं | आपको बार बार परेशान नहीं होना होगा | " बुलबुल ने सुझाया |

"का है बुलबुल, दो रोटी सेकनी है, हम पे का कमाई है ? हाँ ? तुम कमाती हो | तुमपे सौ काम है | हमारा तो काम ही रोटी पानी का है | मरद बच्चा को खाना नहीं दे पाए तो हमारी घर में का जगह .... | हम तो इन्ही से है, नहीं क्या ?" पल्लू से अपना पसीना पोंछते हुए दीदी ने कहा |

"नहीं दीदी, हर किसी की अपनी जगह होती है दीदी , और जितना काम आप करती हैं , उतनी तो मैं सौ जन्मों में भी नहीं कर पाऊंगी | रोज़ दिन में दो बार धार काढ के लाना, इतने बड़े घर में झाडू पोंछा, पूरे घर की रसोई- हर बार पचास पचास रोटी बनाना - इतने तरह की सब्जियां , उसपे भैया से इतनी खरी खोटी सुनना, दीदी कुछ गलती तो आपकी भी है , क्यूंकि आप ऐसा होने देती हैं ..." बुलबुल एक लय में कहती जा रही थी |

"गावन में तो ऐसा ही है बुलबुल, तुम शहर में रही हो ना , तोय कछु सल् ना है ...." दीदी बृज भाषा में कहती हैं |

"दीदी, इतना फैला हुआ खेत - कारोबार है , इश्वर के दया से धन की कोई कमी नहीं है , बाऊजी से कहकर एक नौकर क्यूँ नहीं लगवा देते ? ज़रा हाथ बंट जायेगा |" सवाल प्रक्टिकल था |

"घर में बहु बेटी के रहते नौकर को घर के अन्दर कौन आने देगा | बोलो तो? अरे , और मजदूर उतनी और हमें रोटी बनानी होगी | " सहसा दीदी को कुछ याद आया और वो बोलीं - "चलो बुलबुल, बालिका वधू का टेम हो गया , चलो देखते हैं | "

एक चीज़ तो वाकई काबिले-तारीफ़ है जो कहीं नहीं मिलेगी सिवाय मेरे देश के - वो है ख़ुशी , हर हाल में भी खुश रहने की कला | हर दुःख दर्द में भी दीदी जब कलर्स चैनल पर अपनी पसंदीदा शो देखती हैं तो उनकी ख़ुशी देखते बनती है |

मेरी ससुराल एक टिपिकल गाँव में है | अच्छा है, भारत दर्शन सही रूप से करती हूँ , बिना किसी मिलावट के |

दीदी सीरियल के किसी बात पर ठहाके लगाती हैं की दरवाज़े पर आवाज़ होती है - "कहाँ मर गयी.... रोटी.."